देवाकला संसार एक मुफ्त ज्ञान मुहैया कराने वाली साईट है , अत : , जो भी प्रतिभागी अपनी रचनाएँ देवाकला संसार में प्रकाशित करवाना चाहते है , वे सादर आमंत्रित है , देवाकला संसार आपकी रचनाओं एवं अपनी प्रतिक्रियाओं का पूर्ण सम्मान करता है व निजता एवं गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखता है , लेख भेजने अथवा गेस्ट पोस्ट प्रकाशित के लिए देवाकला संसार का चयन करने के लिए आपका धन्यवाद !
कला ईश्वर के द्वारा प्रदान किया गया सबसे अनमोल उपहार है , जो मानवीय प्रेरणा का उत्तम उदाहरण है | वैसे कला किसी पद , स्थान , काल की मौताद नही होती किन्तु फिर भी मन में सदैव संदेह बना रहता है | क्योकि जीवन की भांति कला को भी प्राप्त करने के कई आयाम ( मार्ग )है | इसे मानवीय विडम्बना कहे या फिर तकनीकी पहुँच का अभाव , कई कलाकार , रचनाकार की रचना गाँव ,कसबे में ही दम तोड़ देते है | यदि आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे है , तो देवकला संसार आपके लिए लेकर आया है | आपकी आवाज श्रृखला जिसके माध्यम से आप दे श - दुनियाँ तक अपनी रचना आसानी पहुंचा सके है , तो की बात कि आज ही अपनी रचनाएँ देवा कला संसार के साथ साझा करिए और अपनी रचना को मुकाम दे ||लिंक क्लिक करे
0 Comments