Pencil Drawing Of Krishna( कृष्ण भगवान कि अद्भुत चित्रकला)
Hi, दोस्तों आज मै एक बार फिर से बेहतरीन पेंसिल ड्राइंग की चित्रकला के तौर पर कृष्णा ड्राइंग ले कर आया हूँ.इस चित्र में भगवन कृष्ण कि बासुरी बजाते हुए बेहतरीन आलेखन के साथ चित्रण किया गया है.यदि आपको यह ड्राइंग पसन्द आता है.तो कला को बढावा दीजिये निचे अपने अनुभव एवं कमेंट जरुर लिखे.
Pencil Drawing Of Krishna
Real Photo Of Lord Krishna
ड्राइंग टूल्स -
इस चित्र को तैयार करने में आवश्यक सामग्री के तौर पर इस्तमाल में HB,2B,4B -पेंसिल ,नार्मल इरेजर इत्यादि लिया गया.
कृष्णा ड्राइंग-इस चित्र में हम तुलनात्मक चित्रकला को देखेंते है.इस कृष्णा ड्राइंग में एक रियल फोटो को देखते हुए उसकी तस्वीर उतारी गई है.इस ड्राइंग में किसी भी प्रकार के रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है.