Self Respect Quotes In Hindi ( मै तेरा विश्वास हूँ )
![]() |
Self Respect Quotes in Hindi |
मै वो चींगारी हू जो कभी बुझ नही सकता
अगर मै हूँ तेरे अंदर तो तु झुक नही सकता
अगर मै हूँ तेरे अंदर तो तु रूक नही सकता
अगर मै हूँ तेरे अंदर तो तुझे हराया जा नही सकता
एक बार खुद के अन्दर मुझको जो तु पाले
सभी घमंडी,दुष्ट,और पाखंडी तु सबकी साख मिटा देगा
ज्ञानी, विद्वान ,और महार्षि जो तु चाहे बन जायेगा
एक बार तूने जो सुनली मेरी जीवन में न कभी पछतायेगा
एक बार खुद के अन्दर मुझको जो तु पाले
सभी घमंडी,दुष्ट,और पाखंडी तु सबकी साख मिटा देगा
ज्ञानी, विद्वान ,और महार्षि जो तु चाहे बन जायेगा
एक बार तूने जो सुनली मेरी जीवन में न कभी पछतायेगा
न करना तु किसी पे एतबार
लोग चेहरा छुपाते है
कभी आगे कभी पीछे
कुछ न कुछ बोल के जाते है
तु सुन न किसी कि तु सुना न अपनी
तु सुन सिर्फ मेरी ही तुझे रास्ता दिखाउंगा
तु खुद को कुछ न समझ मै ही तेरा सब कुछ हूं
मै हिं तुझको दुनिया जीतना सिखाऊंगा
तुझे लड़ना है खुद से किसी और से नहीं
तुझे जितना है खुद से किसी और से नहीं
जब तु दुनिया से रुखसत होगा
एक छाप छोड़ के जायेगा
लोग तुझे याद करेंगे
जो कुछ तु कर जायेगा
मै तेरा विश्वास हूँ
मेरे बिना तु हार जायेगा
और अगर मै हूँ तेरे साथ तो तुझे कोई हरा न पायेगा
Self Respect Quotes in Hindi,यह कोट्स आपको कैसा लगा आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते है | - धन्यवाद
मेरे बिना तु हार जायेगा
और अगर मै हूँ तेरे साथ तो तुझे कोई हरा न पायेगा
Self Respect Quotes in Hindi,यह कोट्स आपको कैसा लगा आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते है | - धन्यवाद
Self respect quotes Written by- Emir
Thanks for visiting our website