Sad Poem In Hindi ( काश तुम मेरे पास होती )
![]() |
sad poem in hindi |
काश तुम मेरे पास होती
तो यू न जिंदगी उदास होतीयूँ न चलते अकेले अंतहीन रास्तो पर
तो यूँ न खो देता एहसास जिंदगी का
काश तुम मेरे पास होती
तो यू न जिंदगी उदास होती
तो यूँ न अश्क पलकों से जुदा होते
तो यूँ न हम रह रह के पलकें भिगोते
काश तुम मेरे पास होती
तो यू न जिंदगी उदास होती
ख्वाब तो अभी भी आते है पर
ख्वाबों में भी अब तुम साथ नहीं होती
बस तेरी यादों का सहारा है
फिर भी तु ही सबसे प्यारा है
काश तुम मेरे पास होती
तो यू न जिंदगी उदास होती ही
Download
Sad Poem In Hindi यह कविता आपको कैसी लगी प्लीज हमें कमेंट करके बताएं!
धन्यवाद 🙏🙏🙏
poet
शोध छात्र
शिव कुमार खरवार
राजनीतिक विज्ञान विभाग
डॉ.भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी