Raksha Bandhan Poem in Hindi ( रक्षा-बंधन )
![]() |
Raksha Bandhan Poem in Hindi |
भाई तु हि तो हिम्मत है मेरी
तु ही तो ताकत है !
भाई ये दोनों आँखे मेरी
तुझको ही ताकत है !!
तु हि तो संघी मेरा तु ही तो साथी है !
तु हि तो घोडा मेरा तु ही तो हाथी है !!
बेहना तु ही तो कमजोरी मेरी
तु हि मेरी सरारत है!
बेहना ये दोनों आखे मेरी
तुझको ही चाहत है !!
तु हि गुडिया मुझको बच्चपन से प्यारी है !
तु तो जीवन मेरा तु ही जिम्मेदारी है !!
Raksha Bandhan Poem in Hindi नामक यह कविता आपको कैसी लगी प्लीज हमें कमेंट करके बताएं!
Raksha Bandhan Poem in Hindi नामक यह कविता आपको कैसी लगी प्लीज हमें कमेंट करके बताएं!
धन्यवाद 🙏🙏🙏
Poet
शोध छात्र
शिव कुमार खरवार
राजनीतिक विज्ञान विभाग
डॉ.भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी