Love Poem in Hindi ( एक वादा )
![]() |
Love Poem in Hindi |
तु चाहे न चाहे मैं तुझे ही चाहूँगा ।
मैंने तुमको चाहा है और तुम्हे ही चाहूँगा।।
तेरे लिए जागूँगा और तुझे ही गुनगुनाऊँगा।
तू न मिली तो क्या हुआ तेरी यादो का घर बनाऊंगा।।
मैंने तुमको चाहा है और तुम्हे ही चाहूँगा।।
तेरे लिए जागूँगा और तुझे ही गुनगुनाऊँगा।
तू न मिली तो क्या हुआ तेरी यादो का घर बनाऊंगा।।
![]() |
Love poem |
तेरी मुझपर पड़ी एक नजर का क़र्ज़ मैं कैसे चुकाऊंगा।
कुछ न कह सका तुमसे पर तहे दिल से कहना चाहूँगा।।
तुम मेरी तो न बन सकी पर तेरी यादो पे हक़ जमाउंगा।
वादा है तुमसे तेरे सिवा किसी और को न चाहूँगा।।
तु चाहे न चाहे मैं तुझे ही चाहूँगा ।
दर्द इतना बढ़गया है की लिखता जाऊंगा।
इस दर्द को ही अपनी ताकत बनालूँगा।।
तेरी चाहत को अपनी राहत बनालूँगा।
चाहे जैसे भी हो तेरा साथ निभा लूँगा।।
तु चाहे न चाहे मैं तुझे ही चाहूँगा ।
तेरे पलकों के आंसू मेरे पलकों से बहे।
तेरी ह्रदय की चीख मेरे ह्रदय से निकले ।।
तेरी आँखों से सारा जहा नजर आये।
पर मेरे आँखों से बस तू नजर आये ।।
तु चाहे न चाहे मैं तुझे ही चाहूँगा ।
कुछ टूट रहा है अंदर ही अंदर ।
बता तेरे बिना आखिर मै कैसे रह पाऊंगा।।
पर तेरे बिना भी जीकर दिखाऊंगा ।
प्यार का एक अलग ही अंदाज दिखाऊंगा।।
तू चाहे न चाहे पर मै तुम्हे चाहूँगा सदा ।।।
Love Poem In Hindi यह पोएम आपको कैसा लगा आप अपने सुझाव नीचे कॉमेट बॉक्स में कॉमेट करके दे सकते है | धन्यवाद !
Love Poem Written by- Kishan Kumar
Great love from Deva kala sansar
Thanks for visiting our website
And reading Love poem
Great love from Deva kala sansar
Thanks for visiting our website
And reading Love poem
Please comment and share
धन्यवाद 🙏🙏🙏